नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2020 से पहले झटका लगा है। मिल रही खबरों के अनुसार, चेन्नई सुपरकिंग्स के एक भारतीय खिलाड़ी अलावा टीम के कई स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया हैं।
हालांकि अभी इस कोरोना पीड़ित खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है लेकिन इससे पूरी टीम को नुकसान होने जा रहा है। दरअसल, शुक्रवार से दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स को प्रैक्टिस शुरू करनी थी लेकिन अब पूरी टीम को क्वारंटीन किया गया है।
Just in: Sources say members of @ChennaiIPL support staff and 1 player test positive. CSK extends quarantine till August end. All payers to undergo 4th Covid test.
— G. S. Vivek (@GSV1980) August 28, 2020
बताया जा रहा है कि अब पूरी टीम को क्वारंटीन में रहना होगा, पहले से ही टीम इस पीरियड में थी जो अब बढ़ा दिया गया है। वहीँ, खबर है कि किसी मेंबर के दुबई पहुंचने के बाद कोरोना हुआ है। अब टीम को एक और हफ्ते के लिए होटल में बंद रहना होगा। वहीँ, खबर ये भी है कि अब सीएसके की पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ-अधिकारियों का एक बार फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।