hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,     बीकानेर। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को मिली सुचना के अनुसार बीकानेर के कोलायत में आईपीएल (IPL)क्रिकेट मैच के दौरान सट्टे खाईवाली का काम चल रहा है।

 

 

 

 

पुलिस को पिछले काफी समय से यहाँ की शिकायत भी मिल रही थी कि बीकानेर व उसके आप पास गांवो मे सटोरियों ने अपना ठिकाना बना रखा है जहा रोजाना करोडों रुपये का सट्टा खेला जाता है।

 

 

 

 

 

इस आईजी के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर डीएसटी टीम ने कोलायत पुलिस के साथ मिलकर सटोरिये के अड्डे पर छापा मारकर दो सटोरियों को दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सट्टे की शिकायत मिलने पर एक टीम का गठन किया जिसमे एएसआई रामकरण, हैडकांस्टेबल कानदान, लखविंदर सिह व एफसी पूनम ने जानकारी हासिल की इसमे लखविंदर की भूमिक अहम रही।

 

 

 

 

पुलिस को पुख्ता सूचना मिलने पर रविवार शाम को सटोरिये के अड्डे पर पुलिस दल के साथ डीएसटी व कोलायत पुलिस ने मिलकर दबिस दी। पुलिस ने मौके से जुगल गहलोत व जितेंद्र किराडू को पकडा इनके कब्जे से 16मोबाइल, 2 लेपटॉप व एक अटेची व करीब दो करोड (1.90) रूपये की लेन देन का हिसाब मिला है।

 

 

 

पुलिस देर रात तक इनसे पूछताछ कर रही थी कि ये किस लिए काम कर रहे थे नाम सामने आने पर पुलिस उसपर भी कारवाही कर सकती है। एसपी ने कहा जिले मे कोई भी अपराधिक काम नही होने दिया जायेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page