भीलवाड़ा, मांडल। आज राजस्थान के मांडल, भीलवाड़ा सीएम अशोक गहलोत जमकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बरसे। पहले भीलवाड़ा में ये यूआईटी चेयरमैन रहे रामपाल शर्मा को कांग्रेस ने भीलवाड़ा से टिकट दिया गया है। सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कई बाते कही गहलोत ने कहा मोदी जी जिस प्रकार से कहते हैं मैंने धोखा दे दिया जनता को कर्ज माफ नहीं किया, राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे में जो झूठ बोल कर गए हैं उनको जवाब राजस्थान की जनता को देना है। कर्ज माफ हुआ है कोऑपरेटिव का भूमि विकास बैंक का और उस वक्त मैंने कह दिया था राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए बातचीत चल रही है उसके बाद में हम लोग दो लाख तक के कर्जे उनके माफ करेंगे, पहले ही मैंने कह दिया था।
गहलोत ने कहा मोदी जी को कौन समझावे कि आप किस प्रकार से जनता को कहकर जाते हो कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने धोखा दिया, धोखेबाज है वो और यह भी कह दिया सीएम बेशर्मी के साथ भारत के शौर्य की बजाए पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर विश्वास करते हैं, बताइए आप। मोदी जी आपको तो महज 20 साल हुए हैं राजनीति में आए हुए, मुझे 40 साल से ज्यादा समय हो गया मोदी जी, मैंने एनएसयूआई अध्यक्ष के रूप में राजनीति की शुरुआत करी 73 में गिन लीजिए कितना साल हुआ है 40 साल से ज्यादा हो गया है तो मोदी जी इस प्रकार की आप बातें कर रहे हो आप भी मुख्यमंत्री रहे हो एक मुख्यमंत्री के बारे में प्रधानमंत्री का इस प्रकार बोलना?
निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
आपके यहां मैं तीसरी बार आया हूं शाहपुरा में आया, यह बैठे कैलाश त्रिवेदी जी, आज मांडल में खड़ा हूं तीसरी बार आया हूं मैं लोकसभा क्षेत्र में अविनाश पांडे जी, सचिन पायलट जी, मैं खुद, रघु शर्मा जी हमारे कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष हम पूरे प्रदेश में तीन-तीन बार घूम चुके हैं सब लोकसभा क्षेत्र में और हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं अशोक गहलोत अपने बेटे को बचाने के लिए गली गली में घूम रहा है जोधपुर में उसको बाकी सीटों की चिंता नहीं है, बता दीजिए आप? इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री आपने देखा है कभी? देखा है कोई? जोर से बोलो देखा आपने? देखा आपने? देखा आपने? अब बता दीजिए आप जो प्रधानमंत्री झूठ बोलेगा देश में उस देश का लोकतंत्र खतरे में होगा, उस देश का संविधान खतरे में होगा, वह देश खतरे में होगा और आज पूरे मुल्क के विपक्षी पार्टी के लोग यही कहते हैं मोदीजी के रहते हुए देश में लोकतंत्र को खतरा है, संविधान को खतरा है जो अंबेडकर साहब ने बनाया था और देश को खतरा है, यह उदाहरण तो राजस्थान के है मेरे बारे में बता दीजिए आप। राजस्थान का एक बच्चा भी कह सकता है कि मेरा कैरेक्टर यह है जो मोदी जी झूठ बोलते हैं झूठ बोलना महा पाप समझता हूं मैं और मोदी जी सच बोलना पाप समझते हैं यह स्थिति है इतना बड़ा फर्क है।
2 दिन के दौरे में चार मीटिंग करी झूठ के अलावा कुछ बोला ही नहीं है यह मोदी जी का चरित्र है क्या कहेंगे उनको हम लोग? मेरे बारे में बोलकर क्या गए। मेरे जिले में आकर के, मेरे राजस्थान में आकर के मुख्यमंत्री के बारे में यह बातें बोलते हो आप, बता दीजिए आप।
मोदी जी राजस्थान की सरकार बने हुए 3 महीने हुए हैं पूरे 5 साल तक सरकार सेवा करेगी गरीबों की, मजदूरों की, किसानों की कोई रोक नहीं सकता, जो कहेंगे वह करेंगे यह राहुल गांधी का आदेश है हम सबको। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं और आप जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं बोलते हो, अब बताइए आप आपकी 5 साल की उपलब्धियां क्या है? उस पर बहस करो आप हम सब से, यह लोकतंत्र किसने दिया आपको यह कांग्रेस ने दिया है गांधी जी के नेतृत्व में पंडित नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, अंबेडकर साहब ने बनाया संविधान इस वोटो के राज में हम सब आपके पैरों में पड़ते है , आशीर्वाद मांगते हैं चाहे मुख्यमंत्री हो चाहे प्रधानमंत्री हो, मंत्री हो एमएलए हो एमपी हो सरपंच हो यह लोकतंत्र की व्यवस्था किसने कायम करी मोदी जी ने करी है? 70 साल में क्या-क्या अरे 70 साल में जो कुछ हुआ है आज दिख रहा है आपको सुई नहीं बनती थी यहां पर बिजली लोग समझते नहीं थे ना पानी ना बिजली ना सड़के ना शिक्षा ना स्वास्थ्य किसने किया यह मोदी जी आप ने किया 5 साल के अंदर? अगर 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है और आप मानते हो तो आप वोट मोदी जी को देवो अगर 70 साल में कांग्रेस ने ही किया है तो जम के मोदी जी का सफाया करो यह मेरा आपको कहना है। मेरे खयाल से मेरी इतनी बातों से काम चल जाएगा ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है, ठीक है।