हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहनआचार्य, hellobikaner.com बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रतिमाह वितरित की जाने वाली राशन सामग्री के जनवरी माह का शुभारंभ शनिवार को किया गया। राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण सिंघल तथा यहां के दत्तात्रेय आश्रम के महन्त जगदीश पूरी ने इस सेवा कार्य का आगाज किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ लेखाधिकारी प्रवीण सिंघल ने कहा कि बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक बैंगलोर प्रवासी समाजसेवी मुरारी लाल सरावगी जैसे व्यक्तित्व कम होते है। उन्होंने कहा कि धन कमाना कोई बड़ी बात नहीं होती पर धन का उपयोग पीड़ित जनों की सहायता के लिए किया जाना अतीव महत्वपूर्ण होता है। ऐसे काम उदारमना सेवाभावी ही कर सकते हैं। महंत जगदीश पुरी ने कहा की मुरारीलाल सरावगी का राजगढ़ सादुलपुर के विकास तथा सेवा कार्यों में योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
ऐसे व्यक्तित्व विरले ही होते हैं। ट्रस्ट प्रतिनिधि सेवा भावी वरिष्ठ पत्रकार श्याम जैन ने बताया कि ट्रस्ट के संचालक मुरारीलाल सरावगी की भावना के अनुसार प्रति माह 66 परिवारों को राशन सामग्री प्रदान की जाती है। इसके अलावा अभावग्रस्त परिवारों की मदद तथा शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा लाखों रुपयों का सहयोग दिया जाता है।