जयपुर (हैलो बीकानेर)। जिला कलेक्ट्रेट एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर ने कार्यालय की वसूली शाखा ने दो कम्पनियों की बकाया राशि जमा नही कराने पर कम्पनियों के बैंक खाते सीज कर कुर्की करने की कार्यवाही की।
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जयपुर की वसूली शाखा ने वसूली हेतु रिलायन्स जनरल इंश्योरेंस में पी.डी.आर.कोस्ट की बकाया 3.5 करोड़ रूपये एवं मैसर्स एरेन्स गोल्ड सुक इन्टरनेशनल कम्पनी लिमिटेड में जयपुर विकास प्राधिकरण की लीज राशि 4.09 करोड़ रूपये की वसूल करने हेतु तहसीलदार (वसूली) को कुर्की वारण्ट जारी करने के लिए सोमवार 5 फरवरी को पालना कर कम्पनी के कार्यालय एवं बैंक खाता सीज कर कुर्की की कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार जेडीए एवं अन्य विभागों से बकायादारों की भी कुर्की की कार्यवाही लगातार करने के निर्देश दिये।