Share

बीकानेर hellobikaner.in जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर व तीन पार्षदों को निलंबन पर बीकानेर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश सरकार पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया और नारेबाजी भी की ।

आपको बता दें जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के निलंबन के मामले में महापौर से पहले ही राज्य सरकार हाईकोर्ट पहुँच गई है राज्य सरकार को आशंका थी की सौम्या गुर्जर हाईकोर्ट में याचिका दे सकती है इसलिए राज्य सरकार ने सोमवार को ही केविएट दायर कर दी।

इस बीच सौम्या गुर्जर के निलंबन के 24 घंटों के भीतर ही शील धाबाई को कार्यवाहक महापौर बनाया गया है। शील धाबाई पहले भी महापौर रह चुकी है।

आज इस पूरे प्रकरण में बीकानेर भाजपा पुराना शहर मडंल अध्यक्ष के नेतृत्व में मोहता चौक मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया गया। बीकानेर नगर निगम के पास भी पुतला जलाया और नारेबाजी की गई।

राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय आचार्य, जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, भानु व्यास ,श्रीलाल जोशी विस्तारक हेमंत कच्छावा, विजय उपाध्याय, महेंद्र सोलंकी, नरेश जोशी , मदन पुरोहित, महामंत्री अनिल हर्ष ,तरुण स्वामी, घनश्याम कच्छावा, दाऊ जोशी, सतीश पुरोहित लोकेश सेन, ओम सुथार, नरेंद्र पारीक, भरत आचार्य, पार्षद किशोर आचार्य, अनुराधा आचार्य, अनु सुथार मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page