Jaipur metro passes away to passengers

Jaipur metro passes away to passengers

Share

 पीक आवर का किराया किया कम

जयपुर। जयपुर मेट्रो निदेशक मण्डल की बैठक गुरूवार को आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री पवन कुमार गोयल ने की । बैठक में बोर्ड के सदस्य श्री राजीव स्वरूप, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक रीको, श्री आलोक, प्रमुख सचिव सार्वजनिक कार्य विभाग, राजस्थान सरकार, एवं जयपुर मेट्रो के चारों पूर्णकालिक निदेशक उपस्थित रहे।
बोर्ड द्वारा मीटिंग के दौरान जयपुर मेट्रो के सभी निदेशको ने कार्य प्रगति का ब्यौरा दिया। बैठक में फेज 1बी की कार्य प्रगति एवं फेज 2 के डी.पी.आर. रिव्यू की स्थिति का जायजा लिया । बोर्ड ने जयुपर मेट्रो में पीक आवर किराया, जो सांय 5 बजे से रात्री 09.20 बजे तक लागू था, उसे एक जुलाई 2018 से कम करने का निर्णय लिया गया। अब पूरे दिन एक ही किराया लागू रहेगा। इससे यात्रियों को शाम को ( 5 बजे से 9.20 तक ) 5-6 रुपये किराया कम देना पड़ेगा।  अर्थात सुबह से रात्री तक किराया एक समान रहेगा।
बैठक में मेट्रो के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री पवन कुमार गोयल ने उपस्थित सभी बोर्ड सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये उनसे अपेक्षा की एवं मेट्रो की प्रगति के लिये कृत संकल्प होकर कार्य करे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page