बीकानेर। अटल सेवा केंद्र में गुरुवार को वेद प्रकाश जिला कलेक्टर की जन सुनवाई में शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने शहर की समस्याओ को लेकर ज्ञापन देकर कहा की डाक बंगले के पीछे गन्दा नाला क्षतिग्रस्त होने से आये दिन लोगो के घर के आगे और सड़को पर गंदगी का आलम बन जाता है। जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाओ का खतरा बना रहता है।वही यादव काम्प्लेक्स से कोड़ा कॉलोनी तक सीवरेज चौक होने से सीवरेज का गन्दा पानी सड़को पर भरा पड़ा है।जिससे पिछले लंबे समय से आवागमन बाधित हो रहा है। वही पंचशती सर्किल से जय नारायण व्यास कॉलोनी जाने वाली सड़क की कंक्रीट निकल आई है,जो की दुर्घटनाओ को बुलावा देती है।श्रीमती गौड़ ने कहा की नगर विकास न्यास की और से खतुरिया कॉलोनी,पटेल नगर,शिव बड़ी चौराह,व्यास कॉलोनी थाने से खदानों तक सड़क निर्माण नही होने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर न.6, चलाना हॉस्पिटल से जोधपुर विद्युत निगम कार्यालय के आगे भी सडक जगह जगह से टूट चुकी है। वही नगर निगम की और से सफाई भी नियमित नही हो रही है।नगर निगम के 60 वार्डो में नियमित सफाई करवाने की मांग की है।उन्होंने जिला प्रशाशन से मिलकर जन सुनवाई में लगी परिवेदनाओ को मौके पर ही निस्तारण की मांग की। और कहा की पिछले जन सुनवाई के दौरान लगाई गई समस्याओ का कोई निस्तारण नही हुआ है।जिससे वार्ड के लोगो को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।