बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। गत शुक्रवार को जे डी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स ने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर हो रहे सौंदर्यीकरण के प्रयास में हिस्सा लिया। बीकानेर की ऐतिहासिक धरोहर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर के ही कलाकारों के द्वारा चित्रित की जा रही है। इन चित्रों में ग्रामीण परिवेश की झलक है और रंगीले बीकानेर को दर्शायागया है।
आर्टिस्ट्स टीम को साथ लेकर काम करने वाले आर्टिस्ट रवि शर्मा ने जे डी इन्टीटूटे के बच्चों को थीम पे काम करना और बड़ी दीवारों पर चित्र अंकित करना सिखाया।स्टूडेंट्स ने कंप्रेसर मशीन से कैसे रंग किया जाता है ये भी सीखा। मांडना और फड़ जैसी चित्रकारी की तकनीक की भी जानकारी ली। लाइव स्केचिंग के साथ साथ रंगों के मिश्रण कीतकनीक भी सीखी।
जे डी इंस्टिट्यूट की सेंटर डायरेक्टर दीपिका त्रिवेदी ने बताया ऐसी गतिविधियों से न सिर्फ स्टूडेंस्ट को क्रिएटिविटी और आर्ट के प्रति जानकारी मिलती है बल्कि अपने शहर औरविरासत से जुड़ाव भी पैदा होता है। उन्होंने कहा की ऐसी एक्टिविटीज अपने शहर पर गर्व करना सीखती हैं। यंगस्टर्स को अपने कल्चर से जोड़ने का ये एक माध्यम है।