कर्मचारीयों की जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन 12 दिसम्बर को
बीकानेर,। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित के नेतृत्व में 12 दिसम्बर को दोपहर दो बजे कचहरी परिसर में होने वाले प्रदर्शन में कर्मचारीयों को शामिल करने के लिए बुधवार को जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचईडी कार्याल, अधीक्षण अभियंता कार्यलय, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण खण्ड प्रथम, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण खण्ड द्वितीय रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया आदि कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारीयों से जनसंपर्क कर अपील की गई। एकीकृत महासंघ के आई टी सेल संयोजक विनय थानवी ने बताया की लगभग सभी सरकारी विभागों में किये हुए जनसंपर्क के दौरान स्थायी व अस्थायी कार्मिकों का प्रदर्शन के प्रति उत्साह देखने को मिला है इस कारण 12 दिसम्बर को होने वाले प्रदर्शन के दौरान भारी संख्याबल में कर्मचारीयों के शामिल होने की सम्भावना है।
ये कर्मचारी नेता जनसंपर्क के दौरान रहे साथ….
वन विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष ताज मोहम्मद पठान, तकनिकी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल पंवार, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, सीसीडीयू के नविन सारस्वत, सुरेन्द्र स्वामी, ओम कोटनीश, रमेश उपाध्याय अशोक सोलंकी, ल्याकत अली, घनश्याम पिपरालीया, महासंघ के जितेन्द्रसिंह, गुरमीत सिंह आदि कर्मचारी नेताओं ने भंवर पुरोहित के साथ जनसंपर्क कर कर्मचारीयों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की।