स्वर्णकार समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का जयपुर में राष्ट्रीय स्तर पर होगा सम्मान
हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, नीमकाथाना।अमित अग्रवाल। प्रदेश मे स्वर्णकार सेवा दल स्वर्णकार समाज का एक रजिस्टर्ड ट्रस्ट है! इसके अंतर्गत स्वर्णकार समाज के गरीब, बेसहारा, पीड़ित, बीमार व्यक्ति या परिवार की निस्वार्थ भाव से तन, मन व धन से हर संभव मदद की जाती हैं! साथ ही स्वर्णकार समाज के गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को उनकी शिक्षा व इससे सम्बंधित गतिविधियों में पूर्णरूप से हर संभव मदद दी जाती है! इस सेवा दल में हजारों की संख्या में सदस्य, पदाधिकारी व सामाजिक भामाशाह निस्वार्थ भाव से जुड़े हैं! स्वर्णकार सेवा दल की प्रदेश महामंत्री आरती भामा ने अवगत करवाया की ईश्वर आसट, वरिष्ठ पत्रकार निवासी डाबला की समाज के प्रति उत्थान, विकास, हर एक पीड़ित की हर संभव मदद की लालसा व उनकी पत्रकारिता – रिपोर्टिंग में निष्पक्ष, बेबाक व निर्भीक शैली को देखते हुए ही उन्हें स्वर्णकार सेवा दल का नीमकाथाना जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है! इस बारे ज़ब पत्रकार ईश्वर आसट से जानना चाहा तों उन्होंने बताया की शोषित, पीड़ित व वंचित कोई भी परिवार या व्यक्ति हो वो हर समय हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं! आसट ने बताया की ऐसा करने से उन्हें एक अजीब से शुकुन की अनुभूति होती है! अतः इस शुकुन की अनुभूति हर किसी को निस्वार्थ भाव से इस मानव जीवन में अवश्य करनी चाहिए! पत्रकार ईश्वर आसट ने बताया की स्वर्णकार सेवा दल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्णकार समाज के होनहारों का एक सम्मान समारोह 11अगस्त 2024 को जयपुर में आयोजित होगा। प्रदेश प्रभारी मुरली मनोहर कड़ेल व प्रदेश उपाध्यक्ष राज जडिया ने बताया कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अलवर की प्राची सोनी होंगी जिन्होंने इस वर्ष कक्षा 12वीं में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं! विशिष्ट अतिथि राधेश्याम रुंडवाल, मांगीलाल बुटन, अधिवक्ता नितेश जालू, रूपचंद जालू, भागीरथ जम्मवाल, धर्मेन्द्र बैराडिया, वैद्य रोहिताश सोनी, डाबला (नीमकाथाना), हुक्माराम कांटा, रमेश कूकरा, चांद जोड़ा, विजय नारनोली, प्रकाश जालू, पुखराज अग्रोया, सुशील भामा, लालचंद भामा व अनिल तुणगर होंगे। कार्यक्रम में समाज के उन सभी होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगाu जिन्होंने इस वर्ष 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विधार्थी सम्मान समारोह प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सोनालिया व राजस्थान प्रदेश प्रभारी मुरली मनोहर कड़ेल नागौर स्वर्णकार सेवा दल के नेतृत्व में सियाराम मैरिज गार्डन झोटवाड़ा जयपुर में 11 अगस्त 2024 (रविवार) सुबह 10 बजे से आयोजित होगा।