हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर । पत्रकारों का प्रतिदिन चुनौती पूर्ण काम है। दिनभर दौड़ भाग कर समाचारों का संकलन संप्रेषण करते हैं। ऐसे में परिवार के साथ वक्त बिताने का बहुत कम समय मिलता है। पत्रकारों को अपने परिजनों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए और आज बीकानेर प्रेस क्लब का यह आयोजन वाकई इस बात के लिए काबिले तारीफ है कि उन्होंने पत्रकारों के परिजनों का ध्यान रखा और परिवार के साथ एंजॉय करने का मौका दिया।
यह बात कही राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने। डॉक्टर कल्ला बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से देशनोक के पास स्थित ओएसिस रिजॉर्ट में आयोजित पत्रकार-परिवार स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। डा. कल्ला ने कहा कि परिवार के साथ समय बिताना अति आवश्यक है। एक बार वह मंत्री थे, परिवार के साथ घूमने के लिए उन्होंने निजी तौर पर सरकार से अनुमति ली और 6 देश की यात्राएं की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उद्योगपति पदम दफ्तरी ने कहा की बच्चों को प्रोत्साहन की आवश्यकता है और ऐसे आयोजन से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने कहा कि ऐसे पारिवारिक आयोजन से एक दूसरे से मेल मिलाप होता है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी ने प्रेस क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीकानेर प्रेस क्लब के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है और अति शीघ्र उस पर भवन निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाएगा। मुख्य अतिथि डॉक्टर बी डी कल्ला ने प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहायता करने का वादा किया। क्लब के महासचिव कुशाल सिंह मेड़तिया व कोषाध्यक्ष सुमित व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से हर साल की भांति पत्रकार-परिवार स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालों को मुख्य अतिथि डॉ. बी डी कल्ला और विशिष्ट अतिथि पदम दफ्तरी ने पुरस्कार बांटे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू ने किया।
ये रहे विजेता
महिला म्यूजिकल चेयरः
कृष्णा कंवर- प्रथम, फिजा कादरी- द्वितीय, विनीता राजपुरोहित-तृतीय।
पुरुष म्यूजिकल चेयरः
जय टाक- प्रथम, आसिफ द्वितीय, गणेश सेवग- तृतीय।
जूनियर वर्गः
मेघना- प्रथम, प्रियांशु जोशी- द्वितीय, भूमि मारू-तृतीय।
नन्हे बाल गोपालः
चंद्रेश औझा, पार्थ मेहरा , आज्ञा टाक।