आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
हनुमानगढ़ hellobikaner.com ए. सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर हनुमानगढ़ इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये सुभाष स्वामी कनिष्ठ सहायक, सहायता विभाग, कार्यालय जिला कलक्टर, हनुमानगढ़ एवं उसके दलाल जगरूप सिंह (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 2 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की हनुमानगढ़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिता की मृत्यु होने पर कोरोना वारियर को राज्य सरकार द्वारा देय 50 लाख रुपये की सहायता राशि की फाइल को प्रोसेस कर स्वीकृत करवाने की एवज में सुभाष स्वामी कनिष्ठ सहायक, सहायता विभाग, कार्यालय जिला कलक्टर, हनुमानगढ़ द्वारा कुल राशि के 5 प्रतिशत कमीशन के रूप में 2 लाख 50 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी हनुमानगढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद एवं टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए सुभाष स्वामी पुत्र दयाराम स्वामी निवासी वार्ड नं. 12, मक्कासर, तहसील व जिला हनुमानगढ़ हाल कनिष्ठ सहायक, सहायता विभाग, कार्यालय जिला कलक्टर, हनुमानगढ़ को उसके दलाल जगरूप सिंह पुत्र चनन सिंह निवासी वार्ड नं. 11, सिक्खों की बस्ती, चिस्तिया, 1 जेडीडब्ल्यू, जन्डावाली, जिला हनुमानगढ़ (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से 2 लाख रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।