हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उदयपुर में अजमेर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता राहुल द्विवेदी को सोमवार को बिजली का खंभा शिफ्ट करने के मामले में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त महानिदेशक चार्ज) ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की उदयपुर इकाई में शिकायत की कि उसके दोस्त एवं सहपरिवादी के मकान के बाहर स्थित विद्युत खंभे को शिफ्ट करने के लिए कार्यालय सहायक अभियंता एवीवीएनएल मधुवन फतेहपुरा में कनिष्ठ अभियंता राहुल द्विवेदी सरकारी शुल्क के अलावा पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसके बाद ब्यूरो टीम ने सत्यापन के बाद कनिष्ठ अभियंता को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ, उसके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है।