पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी यात्रा के साथ पहुचे राववाला
नवम्बर, प्रेम सियाग राववाला। लोकायन संस्थान एवं बीकानेर जिला पुलिस के सयुक्त तत्वावधान में में भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया परिवार मूलवास के आर्थिक सौजन्य से आयोजित ‘राजस्थान कबीर यात्रा : 2016’ का पेंटिग एक दल रविवार सुबह 6 बजे पहुचेे व सायं 6 बजे पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी राजस्थान कबीर यात्रा के कलाकार व विदेशी यात्री के साथ दल राववाला पहुँचने पर राजकीय आदर्श माध्यमिक विधालय में ग्रामीणों ने स्वागत किया । ग्रामीण गायड खा, भगीरथ सियाग, डूंगर राम धतरवाल , सहीराम धतरवाल , संरपच लिखमाराम नायक , कालूराम शर्मा , राजाराम गोदारा ,पुनु खा, अमराराम, नायक,रामेश्वर गोदारा, हनुमान राम, ,जीतराम मूड , सहित बड़ी सख्या में ग्रामीणों ने राजस्थान कबीर यात्रा का शाम 6 बजे राववाला पहुचने पर स्वागत किया । राववाला क्षैत्र के ग्रामीणो में यात्रा को लेकर भारी जोश है । कई दिन से ग्रामीण तैयारियों में जुटे हुऐ थे है । सांय कार्यक्र्रम में शुभारंभ मे कालूराम बामणिया मालवा के भजन मोती संम्रदरा, मन लाग्यों यार फकीरी में, बिन्दु मालिनी और वेदान्त ने अमीर खुसरों गाया । कच्छ गुजरात के भारमल बागा ने शाह लतीफ की वाणियां गाई। शबनम बिरमानी, बैंग्लोर से गोरखनाथ रॉयल फकीरी की वाणियां गाई। गुरूजी ने धऱयों अमर नाम गाया। कार्यक्रम के दूसरे पडाव में अंकित चढ़ा दिल्ली , मुख्यतार अली, ओमप्रकाश नायर बीकानेर, महेशराम जैसलमेर सहित एक बड़ा सगीत कलाकारों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी कार्यक्रम के शुभारंभ से कार्यक्रम के समापन तक मौजूद रहकर कलाकारों और दर्शकों को हौसला बढाया। बज्जू थाना अधिकारी सुमेर सिंह, गंगाबिसन विश्नोई, नायब तहसीलदार रामेश्वर सिंह, एएसआई आदेश कुमार सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा । राववाला में हुवें इस राजस्थान कबीर यात्रा के संगीतमय कार्यक्रम में हजारों की संख्या के श्रोतागणों ने कलाकारों के प्रस्तुतियों के साथ झूम झूम कर डांस किया। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपाल सिंह चौहान ने किया।