Share

देश में मोदी लहर काम कर रही है ये कर्नाटक चुनावों के रुझानों से स्पष्ट हो रहा है राजस्थान में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने है कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. बीजेपी की बढ़त से खुश कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. बीजेपी के झंडे लहराते हुए और ढोल की थाप पर थिरकते पार्टी के कार्यकर्ताओं और कुछ नेताओं ने मल्लेश्वरम में पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी की गई.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बादामी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं. चामुंडेश्वरी सीट पर सिद्धारमैया जेडीएस उम्मीदवार देवगौड़ा से करीब 12 हजार वोटों से पीछ चल रहे हैं. वहीं बादामी सीट पर वह बीजेपी के श्रीरामुलु से पीछे चल रहे हैं.

कर्नाटक चुनाव: न्यूज़ लिखते वक़्त रुझान 

बीजेपी : 112

कांग्रेस : 68

जेडीएस : 40

  • बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से आगे
  • कांग्रेस के रहीम खान बीदर सीट से आगे
  • मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक चित्तपुर से पीछे
  • बेल्लारी सिटी से कांग्रेस के अनिल लाड पीछे
  • बीजेपी के जी सोमशेखर रेड्डी बेल्लारी सिटी से पीछे
  • बीजेपी के ईश्वरप्पा शिमोगा से आगे
  • कांग्रेस के रोशन बेग शिवाजीनगर से आगे
  • कांग्रेस के दिनेश गुंडू राव गांधीनगर से आगे

About The Author

Share

You cannot copy content of this page