चूरू ,जितेश सोनी । इन्द्रपुरा गांव के खेल मैदान में भवानी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता विक्रम कोटवाद ने कहा कि खेल को अनुशासन में रहकर खेलने से खिलाड़ी का विकास होता है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलों का आयोजन होने से खिलाड़ी की राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुरेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर विक्रम सिंह जोड़ी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आयोजक भागु सिंह ने बताया कि प्रतियेागिता में 32 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच इन्द्रपुरा क्लब व मठौड़ी क्लब के बीच हुआ। इन्द्रपुरा ने पहले खेलते हुए 144 रना बनाये। जिसका पीछा करते हुए मठौड़ी क्लब के खिलाड़ीयों ने 72 रन बनाये। जिसके कारण इन्द्रपुरा 72 रनों से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर सचिन सिंह, पंकज सिंह व संजय सिंह आदि उपस्थित थे।