हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com, श्रीगंगानगर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस वर्ष के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज श्रीगंगानगर में अपनी पार्टी का चुनावी बिगुल बजाते हुए लोगों को नए राजस्थान का सपना दिखाया।
केजरीवाल ने आप की राजस्थान की पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए वादा किया कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर दिल्ली तथा पंजाब की तरह राजस्थान के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी। उन्होंने राजस्थान के लगभग आठ करोड़ लोगों से एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखने की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब में उनकी पार्टी की सरकारों ने कुछ ही समय में इतना कुछ कर दिखाया है कि 50 साल तक आप पार्टी की ही इन राज्यों में सरकार रहेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आप पार्टी पूरी शिद्दत से चुनाव लड़ेगी।
हर राज्य में लोग दिल्ली-पंजाब जैसी सुविधाएँ चाहते हैं। आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में लोगों से बात करने आए हैं। https://t.co/yYPGExI3mC
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 18, 2023
केजरीवाल ने अपनी चिर परिचित शैली में चौथी पास राजा की कहानी बड़े चुटकुले अंदाज में सुनाते हुए लोगों से आग्रह किया कि आने वाले चुनाव में किसी अनपढ़ तथा फर्जी डिग्री वाले को वोट मत देना। पढ़े लिखे को वोट दोगे, तभी भारत देश दुनिया का नंबर वन देश बनेगा। केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इसके पास देश को आगे ले जाने की कोई योजना नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह इंजीनियर हैं। आईआरएस अधिकारी रह चुके हैं। उनके पास ऐसी पूरी योजना है,जिससे भारत अगले 10 वर्ष में दुनिया का नंबर वन बन जाएगा। वह जब स्कूल में पढ़ते थे तब से सुनते आ रहे हैं कि भारत विकासशील देशों की श्रेणी में है। इतने वर्ष बाद भी विकासशील देशों की श्रेणी में ही भारत अटका है। अब कहा जा रहा है कि वर्ष 2043 में भारत विकसित देश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 50 वर्ष और भाजपा के 18 वर्ष के शासन में सिवाए भ्रष्टाचार, गरीबी, पिछड़ापन,अशिक्षा, बेरोजगारी तथा भूखमरी के देश को कुछ नहीं मिला।