hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,  बीकानेर (खबर सर्किल)।   राजस्थान के लगभग सभी जिलों में इस बार बारिश ने कोहराम मचाया है। बात बीकानेर के करें तो यहाँ पर भी जबरदस्त बारिश हुई और अभी और बारिश होने का आसार बने हुए है।

इस बारिश ने काफी नुकसान पहुँचाया है बात करें सड़कों की तो बीकानेर की सड़कें अपना पता पूछ रही , गड्ढों में सड़क या फिर सड़क में गड्ढे वाहन चालक यही ढूंढ रहे है। शहर की सड़कों पर बेतहाशा खड्डे ही खड्डे हो चुके है। बारिश का पानी इन खड्डों में जमा हो जाता है और खड्डों का आकर और बड़ा हो जाता है।

बारिश के समय यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है की कौनसी सड़क से गुजरा जाए क्युकी सड़क पर पानी भर जाने की वजह से गड्डे दिखाई नहीं देते और दुर्घटना हो जाती है।

शहर की सडकों की हालत इतनी ख़राब है है की लोग अपना रास्ता बदलने को मजबूर हो रहे है।  हाल ही के दिनों में शहर में हुए करोड़ों रूपये के सीवरेज का काम भी फेल साबित सा हुआ है। क्युकी कई इलाकों में बिना बारिश के सीवरेज से गन्दा पानी बाहर आ रहा है और सड़क पर खड्डे हो रहे है।

इस उबड़ खाबड़ सड़क पर वाहन चलाना तो मुश्किल हो ही रहा है। दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। मौसम विभाग के माने तो अभी तक प्रदेश में और बारिश हो सकती है तो ऐसी स्तिथि में सड़कों के हाल और बुरे होने वाले है। करोड़ों रूपये के खर्च से इन सड़कों का निर्माण होता है लेकिन बारिश के आते ही इन करोड़ों रुपयों पर पानी फिर जाता है।

फिर सवाल सामने आता है की सड़क बनाने में सही सामग्री काम में ली भी गई थी या नहीं, कुछ सड़कों को बने तो कई साल हो गए।  इसलिए उनकी हालत तो ख़राब होनी ही थी  सवाल ये भी सामने आताह है की  बारिश के मौसम से पहले इनकी मरम्मत क्यूँ नहीं की जाती।

समस्या उन लाखों हजारों लोगों की है जो इन सड़कों पर रोज आना जाना करते है। प्रशासन और राजनेता इस ओर जरा ध्यान दे और इस समस्या के आने से पहले समय रहते इसका समाधान निकाले। यह समस्या पहले भी थी और अब भी वैसी ही है तभी तो एक सज्जन ने हैलो बीकानेर से कहा की बारिश से डर नहीं लगता साहब, गड्ढों से डर लगता है!

About The Author

Share

You cannot copy content of this page