Share

बीकानेर hellobikaner.in ‘पीबीएम अस्पताल में आठ दिन भर्ती रहा। वहां की सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थी। इस दौरान निर्बाध रूप से ऑक्सीजन मिली। डाॅक्टर हर दो घंटे में राउंड लेते और मेरा हैल्थ चेकअप करते।’

यह कहना है समता नगर में रहने वाले गोविंद नारायण खांडल का। उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों 21 अप्रैल को पाॅजिटिव हुए। चार-पांच दिन घर में ही इलाज लिया, लेकिन इस दौरान गोविंद का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था। ऐसे में डाॅक्टरों की सलाह पर वह 27 अप्रैल को कोविड अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। इसके बाद उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। डाॅक्टर नियमित रूप से आते। आॅक्सीजन और दवाइयां मिलती रही। उन्होंने बताया कि वह 8 दिन वहां भर्ती रहे। इस दौरान डाॅक्टरों के व्यवहार से लेकर सभी तरह की व्यवस्थाएं बेहतर रहीं।

उन्होंने बताया कि 4 मई को अस्पताल से डिसचार्ज होकर वह घर पहुंच गए। अब उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। अस्पताल में बिताए आठ दिन उन्हें, हमेशा याद रहेंगे। इसके साथ ही पीबीएम में मिली बेहतर सुविधाओं को भी कभी भुला नहीं पाएंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page