Share

जोधपुर। निवेशकों की राशि हड़पने के आरोपित खेतेश्वर सोसायटी के एमडी को सिरोही जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बीकानेर से गिरफ्तार किया है। सिरोही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ऑपेरटिव सोसायटी (मल्टी स्टेट) के संचालकों की ओर से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर व नगर हवेली तथा दमन व दीव में 45 शाखा खोल कर उनमें लोगों को अधिक ब्याज का लालच देकर निवेश के रूप में करोड़ों रुपए जमा किए लेकिन बाद में शाखाओं को बंद कर संचालक फरार हो गए। इस पर सिरोही कोतवाली सहित जिले के विभिन्न थानों में आरोपितों के खिलाफ निवेशकों की ओर से 28 प्रकरण दर्ज कराए गए।

इसके बाद पुलिस की ओर से आरोपितों की तलाश में टीमों का गठन किया गया। पुलिस थाना कोतवाली सिरोही से कांस्टेबल योगेन्द्रसिंह को खेतेश्वर सोसायटी के एमडी (प्रबंधन संचालक) पिलोवनी थाना खिंवाडा जिला पाली हाल हाऊसिंंग बोर्ड सिरोही निवासी राजवीर सिंह पुत्र रामसिंह जाति राजपुरोहित के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भेजा गया। कांस्टेबल की ओर से जानकारी जुटाने पर आरोपित राजवीरसिंह के बीछवाल (बीकानेर) में होना सामने आया। जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी आनंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम इंडस्ट्रीज एरिया बीछवाल पहुंची। जहां से आरोपित को हिरासत में लेकर सिरोही लाया गया। उससे प्रारम्भिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजवीर का भाई विक्रमसिंह राजपुरोहित खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का चेयरमैन था जिसे कोतवाली थाना पुलिस ने 10 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

प्रकरण में अब भी एक आरोपित फरार है। आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ में सोसायटी के जनसम्पर्क अधिकारी शैतानसिंह के बारे में भी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है। ऐसे में पुलिस की ओर से फरार आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। यह है मामलागौरतलब है कि पिलोवनी (पाली) निवासी विक्रमसिंह व राजवीरसिंह पुत्र रामसिंह राजपुरोहित ने फरवरी 2002 में सिरोही में खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड खोली थी। इसके बाद सोसायटी को मल्टी स्टेट का दर्जा मिलने के बाद राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य स्थानों पर सोसायटी की 45 शाखा खोली थी जिसमें एजेंट्स को अच्छे कमीशन का झांसा देकर पांच हजार से अधिक निवेशकों से 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा करवा दी। फिर 25 जुलाई 2016 को सोसायटी की शाखाओं पर ताला लगा दिया और फरार हो गया। इसमें करीब 40 करोड़ रुपए अकेले सिरोही जिले के लोगों के हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page