Share

बीकानेर, चूरू, hellobikaner.com चूरू में धर्मस्तुप के पास वार्ड 30 का अरविंद सारस्वत एक जनरल स्टोर पर बैठा था।एक काले रंग की पीकअप में से उतर कर 6 युवक नीचे आकर मुझे पीकअप में डालकर रतननगर, रामगढ़, फतेहपुर के फदनपुरा होते हुए रतनगढ़ की तरफ ले गए, बाद में रतनगढ़ से सालासर रास्ते से होते हुए सीकर जिले के नेछवा कस्बे में खेतों की तरफ ले गए।

 

अरविंद सारस्वत ने बताया कि मुझे सालासर से कच्चे रास्ते होते हुए नेछवा के खेतों की तरफ जा रहे थे। तो नेछवा के एक खेत के बाद ऊंचा टीबा होने की वजह से गाड़ी बन्द हो गई। फिर आरोपियों ने मुझे खेतों के रास्तों होते हुए तीन खेत के बाद निचे बैठा दिया। बाद में पुलिस व नेछवा गांव के लोगो ने आरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया था।

 

पुलिस व लोगों को देखकर आरोपी भागने लगे। मोके से चार आरोपी भाग गए। एक आरोपी एक पेड़ पर चढ़ गए था। जिसे पुलिस ने सवा दस बजे पकड़ लिया। दूसरे आरोपी को भी रात को बारह बजे बाद एक पेड़ से पकड़ लिया। उसके बाद अरविंद व एक आरोपी को सालासर थाने लेकर आ गए। दूसरे आरोपी को भी सालासर थाना लेकर आये। उसके बाद रात को 3 बजे दोनो आरोपियों व अरविंद को कोतवाली थाना लेकर आ गए।

 

आरोपियों ने घरवालों से किसी दुसरेके फोन से कॉन्फ्रेंस मै लेकर 15 लाख की मांग की। बाद में नेछवा व चूरू थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी बीकानेर जिले के नोखा तहसील के दो आरोपी हरीश व रामगोपाल को मंगलवार रात्रि को पकड़ लिया।

 

दोनों आरोपियों को सालासर से चूरू कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर कोतवाली थाना में रात्रि तीन बजे लेकर पहुंची। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल मुआयना करवाया।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page