Share

कोहली ने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने का गांगुली और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा, सचिन तेंदुलकर से अब भी पीछे हैं विराट।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली दोनों पूर्व कप्तानों को पीछे छोड़कर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित इस मैच में 87 रनों की पारी खेलकर कोहली ने कुल 12 बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का कीर्तिमान हासिल कर लिया है। गांगुली और द्रविड़ ने 11 बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 से अधिक का स्कोर बनाया था। वहीं कोहली अब भी अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 15 बार ये कारनामा किया है।

कोहली ने इस मैच में कई और कीर्तिमान हासिल किए हैं। इस मैच में कैरेबियन टीम को हराकर कोहली ने बतौर कप्तान अपने शुरुआती 27 मैचों में से 20 में जीत हासिल कर ली है। यह आंकड़ा सभी एशियाई टीम के कप्तानों में सबसे ज्यादा है, वहीं विश्व क्रिकेट के लिहाज से कोहली अपने शुरुआती 27 मैचों में सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। कोहली ने अपनी 87 रनों की पारी में कुल चार छक्के मारे। इसके बाद कोहली एशिया के बाहर किसी वनडे मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के मैदान पर एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले वह दूसरे विदेशी कप्तान हैं।

कोहली इस समय 2017 में सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने 10 मैचों में कुल 562 रन बनाए हैं। कोहली के बाद दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं जिन्होंने 9 मैचों में 500 रन बनाए हैं। भारत ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 105 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page