कोलायत, धर्मेश पुष्करणा । गुरुवार को कस्बे मे आंगनबाड़ी पाठ शाला सी पर शिक्षा व स्वरोजगार को लेकर गांव गोविन्दसर मे उरमूल सीमांत समिति , बज्जू एवं प्लान इण्डिया के तत्वावधान मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । खेतपाल गोविन्दसर ( यूथ आइकन ) ने बताया कि उरमूल सीमान्त बज्जू के अधिकारी गम पहुँचे जिसमे उरमूल प्लान संस्थान से संयुक्त सचिव सुनील लहरी ने बताया कि हमे 11 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा की मूलाधारा से जोड़ना होगा, लहरी ने कहा कि जो बच्चे 14 से ऊपर है उनको दसवी व बारहवी ऑपन बोर्ड फॉर्म भर कर अपनी शिक्षा आगे जारी रखने की जानकारी दी गई ।
इसके अलावा जो बच्चे शिक्षा से बाहर है उन बच्चों को लेकर अभिभावकों के साथ बातचीत की गई लहरी ने लङको के लिए जैसे स्वरोजगार है, सोलर लाइट, बाईक, बिजली, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मशीने आदि रिपेयरिंग के बारे मे जानकारी दी संस्थान के उप प्रभारी खमाणाराम ने कहा कि जो लङकिया शिक्षा से वंचित है उनको दसवी व बारहवी ऑपन बोर्ड से पढ़ाई जारी रखे साथ ही लङकिया के लिए जैसे सिलाई कार्य है, ब्यूटीपार्लर, लाईफ स्किल ट्रेनिंग आदि के बारे मे जानकारी दी गई ।
यह कार्यक्रम मे प्रधानाध्यापक श्री छगनलाल कुमावत ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन की मुख्य मूलाधारा होती है इसलिए प्रत्येक बच्चे के जीवन का मुख्य बिंदु शिक्षा ही माना गया कुमावत ने यह भी कहा कि हमारे विधालय की व्यवस्थाऐ सब कुछ अच्छी है परन्तु स्टाफ की कमी है सभी गांव वालो से निवेदन है कि अपनी बात को आगे प्रारंभिक शिक्षा व जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाकर विधालय को क्रमोन्नति करवावे ओर स्टाफ की स्वीकृति प्रदान करवावे ताकि बच्चों उच्च शिक्षा जारी रहे इसी के साथ ही सहयोग एस. एम.सी. अध्यक्ष मुलाराम, सामाजिक कार्य कर्ता भूतपूर्व अध्यापक अमराराम ने अपने विचार व्यक्त किए ।