हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर/बीकानेर । राजस्थान विधानसभा में बुधवार को कोलायत से पहली बार बार निर्वाचित हुए भाजपा के विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने विधानसभा में राजस्थानी में शपथ लेने का आग्रह किया। उन्होंने राजस्थानी भाषा में शपथ भी ले ली लेकिन प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने आपत्ति उठाई और कहा कि विधानसभा में राजस्थानी भाषा में शपथ नहीं ली जा सकती है ।
उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में मान्यता प्राप्त नहीं है ऐसे में राजस्थान विधानसभा में हिंदी, अंग्रेजी या संस्कृत में ही शपथ ली जा सकती है।
राजस्थानी भाषा में शपथ के लिए अंशुमान सिंह भाटी ने कहा…@DeviSinghBhati_ @8PMnoCM pic.twitter.com/dFWdi0ZQN2
— Hello Bikaner (@hellobikaner) December 20, 2023
भाजपा के योगेश्वर गर्ग ने आग्रह किया कि अंशुमान सिंह भाटी को राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की विशेष अनुमति दी जाए। लेकिन प्रोटेम स्पीकर सराफ ने स्पष्ट रूप से अंशुमान सिंह भाटी को राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की बात स्वीकार नहीं की और कहा कि शपथ हिंदी, अंग्रेजी या संस्कृत में ही लेनी पड़ेगी। इसके बाद अंशुमान सिंह भाटी ने हिंदी में विधायक की शपथ ली।