कोलायत/बीकानेर, धर्मेश पुष्करणा। पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए सैनिको के सम्मान में आज उपखण्ड मुख्यालय का कस्बा पूर्णतय बन्द रहा। 14 फरवरी को हुए आंतकी हमले के विरोध में कोलायत के व्यापारियो ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आंतकी हमले का विरोध दर्ज करवाया औऱ मुख्य बाजार से आक्रोश रैली निकालकर झझु चौराहा होते हुए राजस्व तहसील पहुँचकर तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया औऱ पाकिस्तान के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
इस दौरान युवाओ ने तिरंगे के साथ पूरे कस्बे में रैली निकालकर जल्द से जल्द पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की माँग की औऱ तहसील परिसर स्थित अमर जवान पर पुष्पांजलि देते हुए श्रादांजली अर्पित की औऱ शहीदो की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश पंचारिया-प्रभुदयाल मूंधड़ा- राजकुमार सेवग- राजकुमार पालीवाल-अशोक पुष्करणा-अशोक मोदी-खियाराम सैन-फारुख अली-पली महाराज-पिंकू माली-गोविन्द माली-भगवानदेव सारस्वत-आदि व्यापारी मौजूद थे।