बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गुरूवार की देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए जाली नोटों की खेप के साथ एक जने को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार कोटगेट पुलिस की ओर से की गई इस कार्यवाही में घड़सीसर में रहने वाले व्यवसायी विकास चौरडिय़ा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को इत्तला मिली थी कि मूल रूप से लूणकरणसर में रहने वाला बाइक पर सवार व्यवसायी विकास चौरडिय़ा नकली नोटों की खेप लेकर घड़सीसर स्थित अपने घर जा रहा है। पुलिस ने पीछा करके रानी बाजार की पांच नंबर रोड़ पर उसे रोककर तलाशी ली तो दो-दो हजार के नकली नोटों की गड्डी बरामद हो गई।
बीकानेर : हादसे में पर्वतारोही मगन बिस्सा की मृत्यु, डेमो देते समय हुआ था हादसा
पुलिस ने आरोपी से 64 हजार रूपये के जाली नोट बरामद कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर रिमांड पर लिया है। पुलिस को अंदेशा है कि पकड़े गये आरोपी के तार नकली नोटों के किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।