गोरखपुर । जहाँ आज पूरा विश्व कॅरोना (कोविड19) नाम की वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। इससे पूरी मुस्तैदी से लॉक डाउन के दौरान लड़ रहा है। जहाँ कॅरोना वारियर्स नाम के योद्धा चाहे वो पुलिस स्टाफ हो प्रशासन हो, डॉक्टर्स हो, नर्सेस हो, सफाई कर्मचारी हो या पैरा मेडिकल स्टाफ हो सभी अपनी पूरी तन्मयता से लड़ रहे है।
जहाँ पूरा देश अपने प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान लॉक डाउन का पालन कर रही है। परंतु इसी लॉक डाउन के दौरान रोज के कामगारों, दिहाड़ी मजदूरों एवम अन्य निचले तबकों के बीच भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है। ऐसे लोगो के पास घरों में रखा राशन समाप्त हो गया है।
ऐसे ही लोगो का सज्ञान लिया कोविड-19 हेल्पिंग हैंड्स ने। आपको बता दे गोरखपुर जिले के मोहरीपुर परिक्षेत्र के कुछ जुझारू युवाओं ने इसे गंभीरता से लेते हुए आपस मे मीटिंग की जिसमे सरदार जसप्रीत सिंह,फिरोज अहमद रंगरेज़,धनन्जय, दीपक, उपेंद्र, चंदन, रंजीत, छोटू इत्यादि कई अन्य युवा शामिल थे।
इन्होंने ये प्रण लिया कि इस लॉक डाउन के दौरान यथा सम्भव जितना हो सकेगा उतने परिवारों तक राशन पहुचायेंगे।जहाँ तक सम्भव होगा किसी को भूखा नही सोने देंगे।और इसी क्रम में इन युवाओं ने सबसे पहले अपने निजी संसाधनों से इस कार्य का शुरुवात किया।और अपनी टीम को नाम दिया कोविड-19 हेल्पिंग हैंड्स।
जिस प्रकार इनका कार्य बढ़ता गया उसी प्रकार अन्य करुणामयी लोगो का सहयोग भी टीम को मिलता गया।कोई पैसे से मदद कर रहा तो कोई आटा, चावल, आलू, प्याज, सोयाबीन, साबुन,