Share

दिल्ली hellobikaner.in देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना की वर्तमान स्थिति की तथा कोविड-19 टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को डिजिटल माध्यम से बैठक कर रहे हैं। इस मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा केरल, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रदूषण के मामले में हस्तक्षेप की मांग की खासकर राज्यों के बायो डीकंपोजर को देखते हुए ताकि दिल्लीवासियों को निजात मिल सके । सीएम ने केंद्रीय सरकार के अस्पतालों में तीसरी लहर तक अतिरिक्त 1000 ICU बीएड की मांग की।

कोरोना संकट पर ममता बनर्जी ने कहा कि बीमारी जब फैलती है, तो किसी को पता नहीं चलता है इसे हाथ दबाकर तुरंत ठीक नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बंगाल एक संवेदनशील राज्य है, यहां की सीमा बांग्लादेश-भूटान से लगती है।  ममता बनर्जी ने बताया कि इन देशों से भी मरीज बंगाल में इलाज के लिए आते हैं, अगर बांग्लादेश में कोरोना बढ़ता है तो इसका असर बंगाल पर भी पड़ता है।

हम आपको बता दें कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं। कुछ शहरों में तो रात का कर्फ्यू भी लगाया गया है। केंद्र की ओर से लगातार यह प्रयास भी हो रहे हैं कि जब भी कोरोना का टीका उपलब्ध होगा, उसके सुचारू वितरण की व्यवस्था हो सके।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page