बीकानेर hellobikaner.in कहा जाता है की भगवान एक है रूप अनेक है, जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सुथारों की बड़ी गुवाड़ स्थित श्री कोडाना पंच भैरव मंदिर प्रांगण में युवाओं की टीम के द्वारा सुंदर व आकर्षक झांकियां सजाई गई।
जन्माष्टमी पर श्री कोडाना भैरुनाथ के इस मनमोहन श्रृंगार को देखने शहर के कई लोग पहुंचे। श्री कोडाना भैरुनाथ का यह श्रृंगार बीकानेर शहर में चर्चा का विषय बना रहा। इन झांकियों में विशेष आकर्षण यह रहा की बाबा भैरवनाथ की प्रतिमा को भगवान श्री कृष्ण के रूप में श्रृंगारिक किया गया व साथ ही अन्य आकर्षक व रंग बिरंगी रोशनी से मंदिर परिसर की सजावट की गई।
इस अवसर पर युवाओं की टीम में दिलीप जोशी राधे, आनंद, मनमोहन पुरोहित, लाला, सूरज ,निखिल, चीनू अशोक, सचिन, अजय पुरोहित जीडी पुरोहित, जुगनू, अमरदीप, रोहित बोड़ा, उमेश शर्मा ,रवि मारू, प्रेम शंकर पुरोहित, नवरत्न सुथार,बटुक आनंद जोशी, लालू अग्रवाल, सवाई सुथार, किशन जोशी, विराट, अंतिम पुरोहित, गणेश अग्रवाल, विजय पुरोहित एवं पंच पाटा मंडल के द्वारा धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को मनाया गया।