हैलो बीकानेर। बीकानेर के 75 कहानीकारों को एक साथ प्रकाशित करने के बाद एक बार फिर से ‘कथारंग’ का नया अंक आ रहा है। इस बार बीकानेर शहर के 150 रचनाकारों की कहानियां प्रकाशित की जा रही है। इस कहानी संग्रह में बीकानेर के वरिष्ठ से लेकर नवोदित, सभी कहानीकार हैं। संभवतया दुनिया का यह पहला ऐसा कहानी संग्रह है जिसमें एक क्षेत्र विशेष से 150 कहानीकार हैं। इस अंक के संपादक हरीश बी.शर्मा ने बताया कि इसी महीने कथारंग के के साथ ही एक और किताब का लोकार्पण किया जाएगा। ‘हौसले और हुनर की कहानियां’ नाम से प्रकाशित होने वाली इस किताब में बीकानेर के बिजनस प्राफेशनल्स के जीवन-संघर्ष और सफलता की कहानियां है।
‘कथारंग’ का उद्देश्य जहां जन तक सृजन पहुंचाना है तो दूसरी ओर ‘हुनर और हौसले की कहानियां’ नई पीढ़ी के लिए है।