नोखा (हैलो बीकानेर न्यूज़)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने लोकसभा चुनाव के मद््देनजर नोखा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण किया इसी दौरान नोखा में स्थित बागड़ी रैफरल अस्पताल के वार्डो में सफाई व्यवस्था सुचारू न होने के कारण जिला कलक्टर कुमारपाल गौत्तम ने अस्पताल प्रभारी के प्रति नाराजगी जताई। गुरुवार को नोखा पहुंचे जिला कलक्टर अचानक अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया।
वार्डो में भर्ती मरीजों व उनके अभिभावकों से वार्तालाप किया। अस्पताल वार्डो में जिला कलक्टर के सामने सफाई होने पर उन्होने अस्पताल प्रभारी पीसी तंवर से नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होने अस्पताल में भर्ती नन्हे बालक का बुखार चैक करवाने के लिए थर्मामीटर मंगवाया व पास में खड़े उपखण्ड अधिकारी रमेश देव से कहा कि एसडीएम साहब टाईम नोट करें, थर्मामीटर कब आता है। परन्तु दो ही मीनट में थर्मामीटर आ गया। जिससे भर्ती बच्चे का बुखार चेक करवाया।
गौतम ने अस्पताल के लेबररूम का निरीक्षण करते हुए यहां उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली और पूछा कि हाॅस्पिटल में कितने संस्थागत प्रसव हो रहे हैं ? उन्होंने इस अस्पताल से रैफर किए गए प्रकरणों की भी जानकारी ली। उन्होंने आॅपरेशन थियेटर, विभिन्न वार्डों, प्रयोगशाला और डेªसिंग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हाॅस्पिटल में साफ-सफाई रखने तथा रोगियों के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के ब्लाॅक सीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने निःशुल्क दवा केन्द्र में उपलब्ध दवाओं का स्टाॅक रजिस्टर से मिलान किया। उन्होंने हाॅस्पिटल में उपलब्ध दवाओं के अनुसार रोगियों की पर्ची में लिखी दवाओं को भी देखा। इस अवसर पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज, डॉ गुलाब खत्री, डॉ किशन चैहान आदि भी उपस्थित थे।