हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रही तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आज रात फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। इस फाइनल मुकाबले में मुख्य अथिति के रूप में “धक्कों देर बाहर काड… की रील से चर्चा में आये कुशालगिरी महाराज (नागौर) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा होंगे।
आयोजकों ने बताया की आज रात फाइनल मुकाबला मारवाड़ क्लब जोधपुर और राजस्थान पुलिस के बीच खेला जायेगा।इस प्रतियोगिता के दौरान अथिति के रूप में समाजसेवी महेंद्र कल्ला, जुगल राठी, महेंद्र व्यास सहित शहर के कई गणमान्य जन उपस्थित होंगे।
कल पहला सेमीफाइनल राजस्थान पुलिस और न्यू मारवाड़ क्लब जोधपुर के बीच खेला गया। जिसमे राजस्थान पुलिस ने न्यू मारवाड़ क्लब जोधपुर को 5-0 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आयोजन सचिव अमित व्यास ने बताया कि पहले सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला,एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स जगदीश प्रसाद तलानिया,बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा,नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा,कुलसचिव महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी अरुण प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।
दूसरा सेमीफाइनल मारवाड़ क्लब जोधपुर और विजयवीर क्लब कुन्नाडी कोटा के बीच खेला गया जिसमें पेनल्टी शूटआउट में मारवाड़ क्लब जोधपुर ने कोटा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। आज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शाम 7 बजे खेला जायेगा।