हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के नयाशहर थानाधिकारी से अभद्र व्यवहार करने, उनके गिरेबान में हाथ डालने, मरने मारने पर उतारू होने तथा राजकीय कार्य में अनावश्यक बाधा उत्पन्न करने के आरोप में तीन जनों के खिलाफ नया शहर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बीकानेर शहर के नयाशहर थाने के थानाधिकारी गोविन्दलाल व्यास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की दिनांक 29 अक्टूबर को रात लगभग 11 बजे जस्सूसर गेट के बाहर स्थित चाय की दुकान कुल्हड़ में हुल्लड़ पर लड़कों की भीड़ हो रखी थी। इस पर थानाधिकारी गोविन्दलाल पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे और भीड़ से समझाइश की।
इस दौरान वहां खड़ी एक कैम्पर गाड़ी आरजे 07 जीडी 9776 को जब पुलिस ने हटाने के लिए कहा तो उस कैम्पर गाड़ी के पास खड़े तीन युवक राकेश तर्ड, मनोज कूकणा व उमेश सियाग ने गाड़ी हटाने से मना कर दिया और थानाधिकारी गोविन्दलाल के साथ अभद्र व्यवहार किया व मरने मारने पर उतारू होकर धक्का-मुक्की करते हुए गिरेबां पर हाथ डाल दिया तथा राजकीय कार्य में अनावश्यक बाधा उत्पन्न की।
पुलिस ने मामला भारतीय दंड संहिता 332, 353, 34 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच SIUCAW के पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल को सौंपी गई है।
इस मामले को लेकर आज बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा …
#bikaner
नयाशहर थानाधिकारी के गिरेबान पर डाला हाथ, राजकीय कार्य में अनावश्यक बाधा उत्पन्न करने के मामले में बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा … pic.twitter.com/YRa7IlqVWX— Hello Bikaner (@hellobikaner) October 31, 2023
ये वीडियो 29 अक्टूबर को बीकानेर के जस्सूसर गेट के बाहर हुई घटना का बताया जा रहा है, हालांकि हैलो बीकानेर इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे है। देखें वीडियो …
#bikaner
ये वीडियो 29 अक्टूबर को बीकानेर के जस्सूसर गेट के बाहर हुई घटना का बताया जा रहा है, हालांकि हैलो बीकानेर इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे है। pic.twitter.com/YJsyMAwZ7n— Hello Bikaner (@hellobikaner) October 31, 2023