hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में चल रहे खेलकूद सप्ताह के तहत शुक्रवार को क्रिकेट के दो मैच खेले गये। पूगल रोड स्थित किसन गार्डन में खेले गये इन मुकाबलों में बतौर अतिथि पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व पार्षद एड मनोज विश्नोई ने खिलाडिय़ों से परिचय लिया और गेद खेलकर मैचों का आगाज किया। वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन और अम्बालाल माथुर इलेवन ने जीत दर्ज की।

 

अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि पहला मैच अम्बालाल माथुर इलेवन व बजरंग शर्मा इलेवन के बीच पहला मुकाबला हुआ। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बजरंग शर्मा इलेवन ने महज 62 रन बनाएं। जिसमें  सर्वोधिक रन प्रकाश व अशोक स्वामी ने बनाएं। वहीं संजय स्वामी ने चार,सुमित व्यास ने दो विकेट चटकाएं। तो ब्रह्मदेव,गिरीश,और दशरथ रामावत ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अम्बालाल माथुर इलेवन ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से लक्ष्मण राघव ने नाबाद 15 व बिरमदेव ने 11 रनों का योगदान दिया।

 

 

बजरंग शर्मा इलेवन की ओर से पंकज पुरोहित ने दो तथा हेमन्त गौड़,प्रकाश व अतुल आचार्य ने एक एक विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच संजय स्वामी को दिया गया। उधर दूसरा मैच वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन और गोपाल आचार्य इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन ने निर्धारित 16 ओवर में 149 रन बनाएं। इसमें  सर्वोधि हेमन्त ने 40,दिनेश जोशी ने 32,अनिल रावत ने 31 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कुशाल सिंह ने नाबाद 6,शिव भादाणी ने 6 तथा विमल छंगाणी ने नाबाद 5 रन बनाएं। गोपाल आचार्य इलेवन की ओर से शोएब ने दो,नितिन,हेमन्त गौड़,सरजीत सिंह ने एक एक विकेट चटकाया।

 

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए गोपाल आचार्य इलेवन की टीम महज 76 रन ही बना पाई। टीम की ओर से अतुल ने सबसे 22 व हर्षित ने 19 रन बनाएं। वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन की ओर से हेमन्त ने दो,दिनेश जोशी व रवि विश्नोई ने एक-एक खिलाड़ी को पेवेलियन की राह दिखाई। मैन ऑफ द मैच हेमन्त रहे। बिस्सा ने बताया कि शनिवार को फाइनल मुकाबला सुबह 11 बजे पूगल रोड स्थित किसन गार्डन में वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन और अम्बालाल माथुर इलेवन के बीच खेला जाएगा। मैच में अम्पायर की भूमिका सुमित व्यास,नितिन,अनिल व राजेश ओझा ने निभाई। स्कोरर सरजीत सिंह व बलदेव रंगा रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page