Share

नई दिल्ली।  भारत और विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित एकदिवसीय सीरीज के लिए दावों का दौर शुरु हो गया है और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का दावा है कि भारत यह सीरीज 4-1 से जीतेगा जबकि पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि आस्ट्रेलिया 3-2 से यह सीरीज अपने नाम करेगा।
लक्ष्मण और क्लार्क ने मंगलवार को यहां सीरीज को लेकर एक परिचर्चा में यह दावे किये। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने पांच एकदिवसीय सीरीज के लिए अपने अपने देशों की संभावनाओं को लेकर पक्ष रखे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज 17 सितम्बर से चेन्नई में शुुरु हो रही है और इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।
वेरी वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण ने दावा किया कि कप्तान विराट कोहली की टीम 4-1 से इस सीरीज को अपने नाम करेगी। लक्ष्मण ने कहा,“ हम 4-1 से सीरीज जीतेंगे। आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइनअप बेहद कमजोर है और उसमें अनुभव की काफी कमी है। आस्ट्रेलिया के पास अच्छे स्पिनर भी नहीं है।”
लक्ष्मण ने कहा,“ भारत की बल्लेबाजी लाइनअप बेहद मजबूत है और इससे पार पाने के लिए आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।” लक्ष्मण ने हालांकि साथ ही माना कि मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम को किसी भी हालत में कमजोर नहीं आंका जा सकता और उससे जीतने के लिए भारतीय टीम को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page