Share

बीकानेर। बीकानेर कीे ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहवर और पहचान पाटा संस्कृति के समाजषास्त्रीय अनंुसधानपर आधारित समाज राजेन्द्र जोशी व्याख्याता श्री जैन कन्या पी.जी. महाविधालय की पुस्तक ‘‘पाटा परम्परा एवं परिवर्तन’’ का लोकार्पण समारोह दिनाक 8 जुन 2018 को प्रातः 10.00 बजे महाविधालय के सभागार मे रखा गया है। यह पाटा और उस से संबधित संस्कृति और पंरम्पराओ पर आधारित अब तक की लिखित प्रथम पुस्तक है जो बीकानेर के लिये गौरव का विषय है, जिसके लोकापर्ण मे मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह, महाराजा गंगा सिंह विष्व विधालय बीकानेर, विषिष्ठ अतिथि श्रीमान शिवराज छंगाणी व श्री जानकी नारायण श्रीमाली होंगे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार और कंेन्दीय साहित्य अकादमी मे राजस्थानी भाषा के संयोजक श्री मधुजी आचार्य करेंगे।पुस्तक की समीक्षा श्रीहरिषंकर आचार्य सुचना व जनसंपर्क अधिकारी, बीकानेर करेंगे और कार्यक्रम का संचालन श्री हरिश बी शर्मा करेंगे। लोकापर्ण समारोह में बीकानेर के षिक्षाजगत के शिक्षाविदो, साहित्यकारो, लोकसंस्कृति के अनुरागियोव गणमान्य लोगो को आमंत्रित किया गयाहै।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page