बीकानेर hellobikaner.in महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है की आम जन की हालत ख़राब हो रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम असमान को छू रहे है वही आपके घर की थाली में जो खाना परोसा जाता है वो भी इतना मंहगा हो गया है की उस थाली में से धीरे-धीरे बहुत कुछ गायब सा हो गया है।
बात करते है आपकी रसोई में बनने वाले खाने की, इस खाने में जो जयका आता है वो वैसे तो कई तरीकों से आता है लेकिन एक शब्जी है जो इस गर्मी में आपके सेहत के लिए और खाने में जायके के ले बहुत जरुरी है और वो है “नींबू”।
नीम्बू के दाम इन दिनों आसमान छू रहे है बीकानेर में आम खरीद के लिए नीम्बू 240 से 400 रुपए किलों तक के दाम पर मिल रहे है। इस भयंकर गर्मी में डॉक्टर भी आपको नींबू पानी पीने की सलाह देते ही है। लेकिन नीम्बू इतने महंगे हो गए है की नींबू के बारे में सोचा भी नहीं जा रहा।
दिल्ली में नींबू 400 रुपए किलो बिक रहा है। सामान्य परिवारों की रसोई से नींबू गायब हो चूका है गर्मी में नीम्बू की डिमांड बढ़ने और आवक कम होने की वजह से नींबू इतना महंगा हो गया है।