हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच व निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर 22 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित तथा एक निरस्त किया गया है। साथ ही चार मेडिकल स्टोर से 12 एनडीपीएस शैड्यूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है।
सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि राजेन्द्र मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 8 मई से 12 मई, मीरा मेडिकोज चक 15 एमएल अनूपगढ का 1 मई से 3 मई, जय भारत मेडिकल स्टोर केसरीसिंहपुर का 1 मई से 3 मई तथा नीलकण्ठ मेडिकल हॉल अरायण का 1 मई से 5 मई 2023 तक के लिये अनुज्ञापत्र निलम्बन के साथ-साथ 12 एनडीपीएस शैड्यूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है।
इसी प्रकार विमला फार्मा श्रीगंगानगर का 1 मई से 5 मई, जनता मेडिकल स्टोर चक 6 डीडी का 1 से 3 मई, शिव मेडिकल स्टोर श्रीकरणपुर का 1 से 7 मई, बालाजी मेडिकल स्टोर गांव फतूही का 1 से 15 मई, गोदारा मेडिकल स्टोर पन्नीवाली जाटान का 1 से 10 मई, श्री लक्ष्मी नारायण मैडिकल स्टोर हिन्दुमलकोट का 1 से 12 मई, देशमेश मेडिकल स्टोर रायसिंहनगर का 1 से 10 मई, ज्योति मेडिकल स्टोर चक 41 जीबी श्रीविजयनगर का 1 से 10 मई, डीएस मेडिकल एजेंसी रायसिंहनगर का 9 से 11 मई, ज्याणी मेडिकल स्टोर 63 एलएनपी का 9 से 15 मई, श्री राम मेडिकल स्टोर गांव 4 एसपीएम अनूपगढ़ का 9 से 13 मई, यूनीफार्मा श्रीगंगानगर का 9 से 11 मई, श्री बालाजी मेडिकल स्टोर नेतेवाला का 9 से 13 मई, फ्रैण्डस मेडिकल स्टोर श्रीविजयनगर का 9 से 11 मई, शर्मा मेडिकल स्टोर 9 एमडी घडसाना का 9 से 18 मई, सुखमणी मैडिकोज मन्नेवाला का 9 से 13 मई, बराड़ मेडिकल स्टोर गांव 39 जीजी का 9 से 18 मई तथा सहारण मैडिकल स्टोर 3 एमएलडीए घडसाना का 9 से 23 मई 2023 तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किया गया है। वीकेज मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का लाईसेंस निरस्त किया गया है।