medical-stors

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच व निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर 22 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित तथा एक निरस्त किया गया है। साथ ही चार मेडिकल स्टोर से 12 एनडीपीएस शैड्यूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है।

 

 

 

सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि राजेन्द्र मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 8 मई से 12 मई, मीरा मेडिकोज चक 15 एमएल अनूपगढ का 1 मई से 3 मई, जय भारत मेडिकल स्टोर केसरीसिंहपुर का 1 मई से 3 मई तथा नीलकण्ठ मेडिकल हॉल अरायण का 1 मई से 5 मई 2023 तक के लिये अनुज्ञापत्र निलम्बन के साथ-साथ 12 एनडीपीएस शैड्यूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है।

 

 

 

इसी प्रकार विमला फार्मा श्रीगंगानगर का 1 मई से 5 मई, जनता मेडिकल स्टोर चक 6 डीडी का 1 से 3 मई, शिव मेडिकल स्टोर श्रीकरणपुर का 1 से 7 मई, बालाजी मेडिकल स्टोर गांव फतूही का 1 से 15 मई, गोदारा मेडिकल स्टोर पन्नीवाली जाटान का 1 से 10 मई, श्री लक्ष्मी नारायण मैडिकल स्टोर हिन्दुमलकोट का 1 से 12 मई, देशमेश मेडिकल स्टोर रायसिंहनगर का 1 से 10 मई, ज्योति मेडिकल स्टोर चक 41 जीबी श्रीविजयनगर का 1 से 10 मई, डीएस मेडिकल एजेंसी रायसिंहनगर का 9 से 11 मई, ज्याणी मेडिकल स्टोर 63 एलएनपी का 9 से 15 मई, श्री राम मेडिकल स्टोर गांव 4 एसपीएम अनूपगढ़ का 9 से 13 मई, यूनीफार्मा श्रीगंगानगर का 9 से 11 मई, श्री बालाजी मेडिकल स्टोर नेतेवाला का 9 से 13 मई, फ्रैण्डस मेडिकल स्टोर श्रीविजयनगर का 9 से 11 मई, शर्मा मेडिकल स्टोर 9 एमडी घडसाना का 9 से 18 मई, सुखमणी मैडिकोज मन्नेवाला का 9 से 13 मई, बराड़ मेडिकल स्टोर गांव 39 जीजी का 9 से 18 मई तथा सहारण मैडिकल स्टोर 3 एमएलडीए घडसाना का 9 से 23 मई 2023 तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किया गया है। वीकेज मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का लाईसेंस निरस्त किया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page