श्रीगंगानगर hellobikaner.in औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने के कारण 7 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गए है तथा दो निरस्त किये गये हैं।
सहायक निदेशक औषधि डी.एस. उप्पल ने बताया कि अम्बे मैडिकल स्टोर केसरीसिंहपुर का 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, शिव शक्ति मैडिकल स्टोर चक 11 एसडी का 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, गुरू कृपा मैडिकल स्टोर जानकीदासवाला का 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, बोनस सैल्स फार्मास्यूटिकल्स प्राईवेट लिमिटेड सादुलशहर का 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, शंकर मैडिकल एजेन्सी रायसिंहनगर का 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, शिव शंकर मैडिकल एजेंसी गंगानगर का 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तथा शिवांगी मैडिकल एजेंसी गंगानगर का 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये हैं।
अम्बे मैडिकल स्टोर केसरीसिंहपुर, शिव शक्ति मैडिकल स्टोर चक 11 एसडी, गुरू कृपा मैडिकल स्टोर जानकीदासवाला, बोनस सैल्स फार्मास्यूटिकल्स प्राईवेट लिमिटेड सादुलशहर, शंकर मैडिकल एजेन्सी रायसिंहनगर, शिव शंकर मैडिकल एजेंसी गंगानगर से 12 एनडीपीएस दवाईयों की स्वीकृति विड्रो कर ली गई है। इसी प्रकार कम्बोज मैडिकल स्टोर वीपीओ 61 एफ तथा प्रधानमंत्राी भारतीय जनऔषधि केन्द्र गांव 5 एनपी डाबला का अनुज्ञापत्र निरस्त किया गया है।