Share

मुकेश पूनिया
बीकानेर। पूगल रोड़ के शराब ठेके पर देर रात बिक रही अवैध शराब के मामलें विभागीय कार्यवाही के तहत आबकारी निरीक्षक शहर सरिता भार्गव को नोटिस देकर जवाब तलब किया जायेगा तथा शराब ठेका संचालक मंयक चांडक के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी ओपी पंवार ने बताया कि मंगलवार की रात शहर का जायता निकले जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को पूगल रोड़ पैट्रोल पंप के पास शराब ठेके पर रात आठ बजे बाद शराब बिकती मिली थी,शराब ठेके का शटर बंद था लेकिन दुकान की साइड में बने छेद से ग्राहकों को शराब बोतलें दी जा रही थी।

आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी के शहरी जोन नंबर तीन की इस दुकान नंबर तीन का अनुज्ञाधारी मंयक चांडक है,जिसके खिलाफ अनुज्ञापत्र निलम्बर का अभियोग दर्ज कर जांच कार्यवाही हेतू आबकारी आयुक्त के समक्ष पेश किया जायेगा तथा इस मामले में आबकारी निरीक्षक सरिता भार्गव को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में नोटिस दिया जायेगा। मंगलवार रात को शहर में कानून व्यवस्था का जायजा लेते हुए करीब पौने नौ बजे पूगल रोड स्थित पैट्रोल पंप के पास पहुंचे। यहां पास ही में एक शराब की दुकान पर शराब बेची जा रही थी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page