हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। भाजपा और कांग्रेस के बाद राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर एक और राजनेतिक पार्टी ने आज अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में कुल 17 प्रत्याशी मैदान में उतारे है।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सवादी) ने अपने 17 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी कर दी है। इस सूची बीकानेर जिले श्री डूंगरगढ़ से फिर से एक बार गिरधारी महिया को पार्टी ने टिकट दे दिया है। आप को बता दें गिरधारी महिया ने 2018 में चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी। यहाँ से 2018 में कांग्रेस के मंगलाराम दुसरे नंबर पर और भाजपा के ताराचंद तीसरे नंबर पर रहे थे।
पिछले कुछ दिनों से लग रहे कयासों पर विराम लगते हुए गिरधारी माहिया एक बार फिर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी से टिकट लेकर मैदान में उतर गए है। कुछ दिनों से ये कयास लगाये जा रहे थे की गिरधारी महिया किसी अन्य राजनेतिक पार्टी के संपर्क में थे। यहाँ तक खबरें आ रही थी की भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस में समझौता भी हो सकता है। लेकिन गिरधारी माहिया ने वापिस भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सवादी) से टिकट मिलने के बाद इस सब बातों पर विराम सा लग गया है।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने श्री डूंगरगढ़ से गिरधारी माहिया को, नावां से कानाराम, लाडनू से भागीरथ, झाडौल से प्रेम पारगी, सादुलपुर से सुनील पूनियां, सरदारशहर से छगनलाल, तारानगर से निर्मल कुमार, डूंगरपुर से गौतम, अनूपगढ़ से शोभासिंह, रायसिंहनगर से श्योपत राम, नोहर से मंगेज चौधरी, भादरा से बलवान पूनियां, हनुमानगढ़ से रघुवीर शर्मा, सीकर से उस्मान खान, लक्ष्मणगढ़ से विजेंद्र, दांता रामगढ़ से अमरा राम और धोद से पेमाराम को मैदान में उतारा है।
जासूस गिरफ्तार, आरोपी था दो महिला पाक एजेंट के संपर्क में, पढ़ें न्यूज़