हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। आज दिनांक 9 सितंबर 2024 को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय व चतुर्थ के संयुक्त तत्वावधान में साक्षरता जागरूकता रैली व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अभिलाषा आल्हा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते हुए कहा कि शिक्षा का मकसद लोगों को साक्षर करने और सामाजिक और मानव विकास के अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है ।
रैली की शुरुआत महाविद्यालय से करते हुए स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय के आसपास कच्ची बस्तियों में जाकर लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक प्रो. हेमेंद्र अरोड़ा ने कहा कि शिक्षा मानव का मौलिक अधिकार है तथा यह मानव अधिकारों, स्वतंत्रता और वैश्विक नागरिकता के लिए सफलता के द्वार खोलता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा ने प्रतिवर्ष 8 सितंबर को मनाए जाने वाले साक्षरता दिवस के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा के अधिकार को बच्चों के सामने रखा। इकाई चतुर्थ के कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बिश्नोई ने रोजगारोन्मुखी शिक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा जीवन में क्यों जरूरी है । निबंध प्रतियोगिता में 15 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान संजू द्वितीय स्वरूप शर्मा तृतीय स्थान निकिता प्रजापत ने प्राप्त किया।