हैलो बीकानेर न्यूज़। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी राजनीतिक संलग्नता ना दर्शाएं। सोशल मीडिया आदि पर किसी राजनीतिक दल विशेष आदि से जुड़ी किसी पोस्ट को लाइक, शेयर या कमेंट ना करें। निर्वाचन के कार्य के मद््देनजर बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें।
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान सरकारी कोष से सरकार की उपलब्धियां दर्शाने सम्बंधी विज्ञापन, होर्डिग्स, पोस्टर आदि नहीं लगाए जा सकते हैं, यदि ऐसे विज्ञापन, होर्डिग्स, पोस्टर लगाए हुए है तो उनको तुरंत हटा लिया जाए। राज्य, केन्द्र सरकार,सार्वजनिक उपक्रमों की वेबसाईट से मंत्रियों, राजनैतिक व्यक्तियों अथवा दलों के संदर्भ,फोटो आदि है तो उन्हें तुरन्त हटा लिये जावें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सरकारी, सार्वजनिक भवनों में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं अन्य राजनैतिक व्यक्तियों (राष्ट्रपति, राज्यपाल, अतीत के विख्यात ऐतिहासिक पुरूषों, कवियों एवं राष्ट्रीय नेताओं को छोड़कर) के फोटोग्राफ नहीं लगाये जा सकते और यदि लगे हुए हैं तो उनको तुरन्त हटा लिया जावें।
उन्होंने कहा कि सांसद निधि कोष, विधायक निधि कोष के फण्ड की किसी भी प्रकार की नई फ्रेश रीलीज नहीं होगी। यदि कार्यादेश जारी भी हो चुका है तो भी कोई कार्य शुरू नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी सम्पति से 24 घंटे तथा सार्वजनिक स्थलों से 48 घंटो में सभी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स हटवाना सुनिष्चित करवाते हुए नगर निगम व नगरपालिका इसकी विस्तृत सूचना प्रस्तुत करें।