हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर।बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने नोखा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के साथ गांव रासीसर, जेगला, देसलसर, जांगलू, पिथरासर में चुनावी चौपाल में जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि देश में मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में ऐतिहासिक विकास कार्य किये। जिससे आज भारत विश्व गुरू की ओर अग्रसर है एवं आर्थिक जगत में बुलन्दियों को छू रहा है। मोदी सरकार में इस देश से आतंकवाद से लगभग सफाया हो गया है और इन दस सालों में देश के किसी भी शहर में बम विस्फोट व आतंकी हमला नहीं हुआ है।
पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान में भाजपा के सतारूढ होते ही पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार पर निर्णायक प्रहार किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार ने पेट्रोल व डीजल की दरों में राहत देकर आमजन को सीधा फायदा पहुंचाया है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने रेलवे-सड़क और विशेषकर हाइवे निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। कृषि एवं कृषक कल्याण के क्षेत्र में मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान मृदा हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, एवं किसान सम्मान निधि जैसे प्रावधान लाकर ग्रामीण क्षेत्र को समृद्ध करने का प्रयास किया है।
चुनावी जनसंपर्क के दौरान मण्डल अध्यक्ष रामदयाल मेघवाल, मंडल अध्यक्ष मांगूसिंह, जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड़, राजाराम धारणिया, सरपंच उदाराम मेघवाल, सरपंच मनोज ढोली, सरपंच बनवारीलाल सियाग, सरपंच हुकमाराम मेघवाल, मांगीलाल मण्डा, सरपंच ऋषि राज रोडा, महावीर सारस्वत रोडा, पूर्व सरपंच हरीराम सीगड़, पूर्व सरपंच मनोहरलाल भादू, हेतराम गोदारा, बनवारीलाल डेलू, पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित, बिरमाराम मेघवाल, बनवारी तर्ड, जगदीश छींपा, अमराराम लोळ, पूर्व सरपंच भीखाराम मेघवाल, प्रताप सिंह पींपासर, नरेन्द्र चैहान, रिछपाल फोजी, सुभाष भाम्भू, हेतराम धायल, कैलाश धायल, रामस्वरूप धायल, कैलाश सियाग ने विचार रखे।