बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए मतगणना 23 मई को पॉलिटक्निक कॉलेज में प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुव्यवस्थित, सुचारू मतगणना कार्य सम्पन्न करवाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। गौतम ने बताया कि मतगणना के लिए कार्मिकों को बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया है।
बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम एवं श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना भूतल पर बने विभिन्न कक्षों में तथा खाजूवाला, नोखा, कोलायत, अनूपगढ़ व लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना प्रथम तल पर बने कक्षों में की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम संग्रहण कक्ष 23 मई को अभ्यर्थी या उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों के समक्ष पर्यवेक्षक की उपस्थिति में प्रातः 7 बजे खोले जाएंगे। इसके बाद समस्त सहायक रिटर्निंंग अधिकारी संग्रहण कक्ष प्रभारी नियुक्त करेंगे जो संग्रहण कक्ष से राउण्ड वाईज ईवीएम संप्रेषित की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
14 राउण्ड में होगी काउंन्टिग
गौतम ने बताया कि प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबल लगाई जाएगी। मतगणना में नियोजित होने वाले कार्मिक प्रातः 6 बजे ड्यूटी पर पहुंचेंगे। इसके बाद उन्हें विधानसभा क्षेत्र एवं गणना टेबल आवंटित की जाएगी। पारदर्शिता के उच्च मापदण्डों गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों को वास्तविक गणना हेतु टेबलों का आवंटन रेण्डम आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक टेबल पर एक स्टेटिक ऑब्जर्वर लगाया गया है। स्टेटिक ऑब्जर्वर कंट्रोल यूनिट के नम्बर, राउण्ड नम्बर, पोलिंग स्टेशन नम्बर अंकित करते हुए उम्मीदवार वाइज परिणाम प्रिंटेट फॉरमेट में ऑब्जर्वर को हर राउण्ड के बाद उपलब्ध करवाएगा। स्टेटिक ऑब्जर्वर को भी फोटो परिचय पत्र जारी किया जाएगा। इनका चयन रेण्डम आधार पर होगा।
ऑब्जर्वर करेगा मतगणना की रेण्डम चेकिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना हॉल में प्रत्येक राउण्ड की गणना के बाद जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक द्वारा रेण्डम बेस पर हर राउण्ड के बाद दो-दो मतगणना मशीनों की पुनः गणना कर जांच की जाएगी। इस कार्य के लिए गणना हॉल में रिटर्निंंग व सहायक रिटर्निंंग अधिकारी के साथ अलग से मतगणना दल भी लगाया जाएगा। गणना हॉल में सभी गणना टेबलों पर पूर्व का राउण्ड पूरा होने के बाद ही अगला राउण्ड प्रारम्भ किया जाएगा। राउण्ड वाईज परिणामों की घोषणा पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा भी की जाएगी। गौतम ने बताया कि राउण्डवाईज स्टेटमेंट तैयार किया जाएगा जिसके सत्यापन के बाद इसकी सूचना दी जाएगी।
पीजन कैबिन में होगा वीवीपैट-इवीएम का मिलान
गौतम ने बताया कि प्रत्येक मतगणना कक्ष में 5 पीजन कैबिन बनाए जाएंगे जिनमें ईवीएम-वीवीपैट का मिलान किया जाएगा।
बनेगा मीडिया सेंटर
मतगणना हॉल के पास ही एक मीडिया संेटर स्थापित किया जाएगा। गौतम ने बताया कि सेंटर पर टेलीफोन, फैक्स व डाटा कम्यूनिकेशन नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस कक्ष के प्रभारी उपनिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष होंगे। उन्होंने बताया कि मीडिया सेंटर में प्रवेश के लिए पास की आवश्यकता होगी।
मतगणना स्थल पर मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित
गौतम ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, कोर्डलेस व वायरलेस सेट आदि पर प्रतिबंध रहेगा।
विभिन्न सुविधाओं के लिए निर्देश
गौतम ने बताया कि मतगणना स्थल पर पेयजल, छाया, बैठने आदि की भी समुचित सुविधा रहेगी।
एक मेडिकल टीम तथा एम्बुलेस सुविधा रहेगी। इस टीम के साथ सभी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा व दवाईयां रहेगी। मतगणना स्थल की साफ-सफाई का जिम्मा नगर निगम के पास रहेगा। उन्होंने बताया कि स्थल पर समुचित फायर ब्रिगेड कीव्यवस्था के लिए भी निगम को दायित्व सौंपा गया है।
रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
गौतम ने बताया कि मतणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ताकि मतगणना स्थल पर अनाधिकृत एवं अनावश्यक भीड़ को प्रवेश करने से रोका जा सके। किसी भी गणना एजेंट को समुचित पहचान पत्र के बिना प्रथम कोर्डन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक आगंतुक की समुचित सुरक्षा जांच की जाएगी।