हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। शहर में बढ़ रहे अपराध पर लगातार पुलिस कार्यवाई कर रही है। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ज्वैलर्स को पिस्तौल दिखाकर लाखों रूपये की सोने-चांदी के जेवर लूटने के मामले का आज पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया।
एस पी गौतम ने मीडिया को बताया की दो जुलाई को देर रात एक सोने का व्यापारी जो सोने चांदी की टेस्टिंग का काम करता है वो अपनी दुकान से घर पर जा रहा था उस वक़्त उसके पास लगभग 700 ग्राम सोना व 20-25 किलों चांदी लेकर जा रहे थे। जो की एक बैग में था जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही थी।
तीन लोग मौके पर आकर उनसे मारपीट की और बैग लेकर फरार हो गए। जिसकी रिपोर्ट और सुचना बीकानेर के नयाशहर थाने को दी गई। पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, सी ओ सिटी श्रवन, एसएचओ कोटगेट मनोज, एसएचओ नयाशहर विक्रम, एसएचओ मुक्ताप्रसाद धीरेन्द्र, एसएचओ कोतवाली परमेश्वर, साइबर और डीएसटी की टीम ने कार्यवाही करते हुए इस लूट का तुरुंत खुलासा किया।
एस पी ने बताया की पुलिस ने इस प्रकरण में सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में शामिल लक्ष्मी नारायण उर्फ़ राजा सोनी, नारायण सोनी, विवेक सोनी, मनोज, राकेश, दिनेश और सेख अमीरुल हुस्सेन को गिरफ्तार किया है। लूट की घटना मनोज, राकेश और मनोज ने की थी जो की एक सफ़ेद स्कूटी पर सवार हो आये थे। लूट का प्लान इन सातों ने मिलकर बनाया था। परिवादी की रेकी करने में सेख अमीरुल हुस्सेन शामिल रहा।
एस पी के अनुसार इस सब को कुछ घंटों में राउंडउप कर लिया गया था अब गिरफ्तार करके न्यायालय के सामने पेश करके इनका रिमांड लिया गया है। जल्द ही इनसे बरामदगी की जाएगी। ये मुकदमा नए क्रिमिनल एक्ट लॉ जो एक जुलाई से लागू हुआ है उनकी धाराओं में दर्ज किया गया है। इसमें धारा 115 (2), 126 (2) और 309 (6) इस एफ आई को दर्ज किया गया है।
परिवादी ने पहले इसमें तीन लोगों के शामिल होना बताया गया था। लेकिन अनुसन्धान के दौरान जब तीनों को राउंडउप किया गया था तो बाकि लोगों के नाम भी सामने आ गए। जिससे कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है अब ये धाराये डकैती की धाराओं में आ जायेंगे।
एस पी ने बताया की प्रारंभिक पूछताछ से सामने आया है की लक्ष्मी नारायण सोनी के मामा की है जो ये करता है वो परिवादी की दुकान के आस पास है। नारायण जो लक्ष्मी नारायण का मामा ही है। परिवादी का काम ज्यादा बढ़ रहा था तो इन्होने लूट का प्लान बनाया। मौके पर लूट कर तीनों भागे तो इनको भागने में इन सब ने मदद की, आगे जाकर एक दूसरी गाडी में सवार हो कर फरार हो गए।
मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए एस पी ने बताया की जो नई स्कूटी मौके पर बरामद हुई उससे कम्पनी वालों से उसका पता चला और आगे से आगे कड़ी जोड़ते हुए अपराधियों तक पुलिस पहुँच पाई। कुछ अपराधियों को जल्द राउंडउप कर लिया गया था बाकि साथियों को लगभग 18-19 घंटों में राउंडउप कर लिया गया था। नारायण सोनी का घर गजनेर के मेघासर गाँव में है वहां पर ये लूट की घटना को अंजाम देकर पहले भागे थे।
इन अपराधियों में से दो जनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड पाया गया है बाकि सभी की आम शोहरत अच्छी नहीं बताई जा रही हैएस पी ने बताया। स्कूटी लक्ष्मी नारायण के नाम से है वो खुद भी इस अपराध में शामिल है। माल की बरामदी पर एस पी ने बताया की जैसे जैसे पूछताछ होगी वैसे वैसे पता चलेगा क्युकी परिवादी ने बताया है की जो लूट का सामान है उसमें उसका बिल भी है।
नयाशहर थाना इलाके में मंगलवार रात को प्रताप बस्ती निवासी इमरान खान सोने-चांदी के टेस्टिंग का काम करता है। चौखूंटी पर उसकी स्काई टेस्टिंग नाम से दुकान है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे इमरान अपनी दुकान से सोने-चांदी का सामान लेकर घर जा रहा था। तब लालगढ़ रोड़ और कब्रिस्तान के पास उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानी और बैग छीन कर भाग गए। बैग में 700 ग्राम सोने के जेवर, 25 किलो चांदी के नए-पुराने जेवर थे।