बीकानेर hellobikaner.com संभाग के चूरू जिले के दूधवाखारा थाने की हैड कांस्टेबल तरसेम ने बताया कि लोहसना छोटा गांव के निवासी मोहनलाल मेघवाल के घर मे बनी झोपड़ी में आग लगने से अनाज व खाना बनाने का सामान जलने से लाखों का नुकसान हो गया।
मोहनलाल ने बताया कि दोपहर को मेरे घर में मेरी पुत्रवधु झोपड़ी में खाना बना रही थी। खाना बनाते समय झोपड़ी में आग लगने से सारा सामान जल गया। झोपड़ी में रखे एक गैस सिलेंन्डर व पांच बोरी मूंग व अन्य सामान जल गया।
गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। मेरा घर गाँव से थोड़ी दूर होने के कारण पानी के अभाव में आग पर काबू नहीं पाया गया ।जब तक गाँव के लोग पहुचते। तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।
#चूरू आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान pic.twitter.com/0d0JxOMUWh
— Hello Bikaner (@hellobikaner) November 23, 2022
आग लगने के बाद पुलिस को सूचना मिलने पर दूधवाखारा थाने की हेड कांस्टेबल तरसेम ने घटनास्थल पर जाकर मौका का निरीक्षण किया । हेड कांस्टेबल तरसेम ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि मोहनलाल का आग लगने से लगभग एक लाख से अधिक रुपये का आर्थिक नुकसान हो गया है।