sumit godara mla

sumit godara mla

Share

जयपुर। विधानसभा में मंगलवार को लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने सरकार द्वारा प्रस्तुत राज्य बजट में रही खामियों पर सरकार को घेरते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की।

गोदारा ने विपक्ष की तरफ से पहला वक्तव्य देते हुए कहा कि राज्य बजट में निरोगी काया अभियान के लिए महज सौ करोड़ का बजट देना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि गांवों में डायबिटीज, हार्ट अटैक सहित अन्य बीमारियों की जांच सुविधा मुहैया कराई जानी चाहिए। गोदारा ने कहा कि पीबीएम में सौर ऊर्जा का प्लांट स्वीकृत है ,रील कंपनी सामाजिक दायित्व के तहत 5 करोड़ का काम करना चाह रही है ,पर राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण यह काम  नहीं हो रहा, इससे हॉस्पिटल के विद्युत बिल में भी बचाव होगा।

पी बी एम हॉस्पिटल के डीडीसी काउंटर पर जहर पिया हुआ मरीज आता है तो pam इंजेक्शन व अन्य जीवन रक्षक दवाइयां नही मिल रही ।कैंसर हॉस्पिटल में पंजाब के भामाशाहो द्वारा मरीजो के लिए लंगर की व्यवस्था 6 वर्ष से चल रही थी ,पर स्थानीय प्रशसन ने कपीतय कारणों से लंगर हटाया ,इस विषय को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा गया ।

जिला कलक्टर गौतम ने श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय व थाना का किया औचक निरीक्षण, कहा अवैध हथियार …

विधायक ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में जामसर व अन्य जगहों पर सौलर हब बनाने व यहां आने वाली कम्पनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात उठाई। गोदारा ने किसानों को विद्युत बिलों में मिलने वाली छूट पर भी कांग्रेस सरकार द्वारा रोक लगाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। गोदारा ने कहा कि बीकानेर से दो-दो मंत्री होते हुए भी बजट में जिला खाली हाथ रहा। उन्होंने गांवों में ट्यूबवेल खुदाई के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करने को भी राजनीति से प्रेरित बताया विधायक ने लूणकरणसर में राजकीय महाविद्यालय में MA व Msc व विधि संकाय सुरु करने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री जो बीकानेर जिले से हैं रखी।

बीकानेर : महिला का आरोप फ़ोन पर की अश्लील बाते, मामला दर्ज

गोदारा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के कारण देश आर्थिक उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। गोदारा ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर 40 साल तक राजनीति कर देश की अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया। अब केंद्र में भाजपा शासन आने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है वहीं कांग्रेस रसातल में जा रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page