Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, अजमेर, hellobikaner.com  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हायर सैकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा को 26 फरवरी तक पूरा कराने के लिये विद्यालय प्रधानों को निर्देशित किया है।

 

 


अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पूर्व में प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल ) 18 फरवरी तक कराई जानी थी लेकिन ताजा आदेशों में तारीखों में छूट देते हुए इसे 26 फरवरी तक पूरा कराने के निर्देश है।

 

 


बोर्ड प्रबंधन वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षा की तैय्यारियों में भी जुटा है। बोर्ड की सैकेंडरी तथा हायर सैकेंडरी परीक्षा को सुचारू एवं सफल बनाने के लिये परीक्षा प्रश्नपत्रों से लेकर अन्य सुरक्षा उपायों के प्रति सतर्क है। परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगी। सभी परीक्षाएं प्रात: 8.30 से 11.45 के मध्य एक ही पारी मेें आयोजित की जायेगी । सूत्रों ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिये 21 लाख 12 हजार 206 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page